नेशनल एथलेटिक्स मीट और भारोत्तोलन में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन..शेखपुरा जिला हुआ गौरवान्वित

Please Share On

Barbigha:-डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा के छात्र छोटू कुमार को सीबीएसई नेशनल एथलेटिक्स मीट के 100 मीटर रेस इवेंट में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है.सीबीएसई का नेशनल एथलेटिक्स मीट 5 से 7 नवंबर तक रायपुर में आयोजित हुआ था.जिसमें देश के सीबीएसई के सभी बीस क्लस्टर के साथ-साथ विदेशों में संचालित सीबीएसई विद्यालयों के क्लस्टर्स के चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें क्लस्टर-3 (बिहार-झारखंड) से 100 मीटर रेस इवेंट के लिए चयनित छोटू कुमार ने बेहद कड़ी प्रतिस्पर्धा में 100 मीटर इवेंट में पहले टॉप आठ में चयनित होकर फाइनल में जगह बनाई, और अंततः फाइनल राउंड में वह सातवें स्थान पर रहा.

विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इस नेशनल-इंटरनेशनल स्तर की खेल प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र की इस उपलब्धि से न सिर्फ हमारा विद्यालय बल्कि समूचा शेखपुरा जिला गौरवान्वित हुआ है.छोटू बीते महीने शेखपुरा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी अंडर-14 वर्ग में रेस का चैंपियन रहा है.



विद्यालय परिवार उसके खेल में और भी उत्कृष्टता लाने के लिए प्रयासरत है.यही नही छात्र को यथासंभव ट्रेनिंग और उपयुक्त मंच उपलब्ध कराने को संकल्पित है.उन्होंने विद्यालय के खेल प्रशिक्षक पवन कुमार एवम रोहित कुमार को भी इस सफलता बधाई दी है. बटाटे की सीबीएसई पैटर्न पर संचालित देश और विदेश के सभी स्कूलों को बोर्ड द्वारा 20 क्लस्टर में बांटा गया है.कलस्टर स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता बेहद ही कड़ी प्रतियोगिता मानी जाती है.इस प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले से पहली बार किसी स्कूल के छात्र ने सफलता हासिल किया है.

भारोत्तोलन में भी विद्यालय के छात्र ने लहराया परचम

भारोत्तोलन में भी बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के छात्र हरिशरण का चयन राष्ट्रीय स्तर के ट्रेनिंग कैम्प के लिए हुआ है.हरिशरण ने पूर्वी चंपारण के सुगौली में आयोजित प्रथम बिहार राज्य कैडेट भारोत्तोलन चैंपियनशिप के 45 किलोग्राम वर्ग में पदक जीतकर इस कैम्प के लिए क्वालीफाई किया है.

सफल विद्यार्थी के साथ विद्यालय के प्राचार्य

विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने शेखपुरा जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार के हवाले से बताया कि इस राज्य स्तरीय कैडेट चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में पहली बार हुआ.जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कई पदाधिकारियों एवम कोच ने हिस्सा लिया.
हरिशरण की सफलता पर उसे विद्यालय द्वारा सम्मानित भी किया गया.

Please Share On