गांव की सुख और समृद्धि के लिए शिव मंदिर में ग्रामीणों ने लगाया सामूहिक रूप से रुद्राक्ष का पेड़

Please Share On

Barbigha:-गांव की सुख और समृद्धि के लिए नगर क्षेत्र के शेरपर गांव में स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक रूप से गुरुवार को रुद्राक्ष का पेड़ लगाया गया.रुद्राक्ष का पेड़ विशेष तौर पर नेपाल से मंगाया गया था. शिव मंदिर के प्रांगण में पूरे विधि विधान के साथ रुद्राक्ष का पेड़ पूजा अर्चना कर लगाया गया.

रुद्राक्ष के पेड़ के महत्व के बारे में बताते हुए मंदिर के पुजारी सरवन सिंह ने कहा कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राक्ष का पूजन और दान बहुत श्रेयस्कर माना गया है। रुद्राक्ष के दर्शन से पुण्य लाभ, स्पर्श से उसका सौ गुना पुण्य लाभ और धारण करने से करोड़ गुना पुण्य लाभ होता है और इसकी माला का मंत्र जप करने से करोड़ गुना पुण्य प्राप्त होता है.



शास्त्रों में भी इसकी माला धारण करने से व्यक्तित्व के विकास व मानसिक शांति प्राप्त होने का वर्णन किया गया है। पांच मुखी, छहमुखी, सातमुखी या नौमुखी रुद्राक्ष की माला को कंठ में धारण करना चाहिए ताकि वह हृदय को स्पर्श करती रहे। इससे मन को शांति मिलती है.

इस मौके पर मंदिर के सचिव धर्मेंद्र कुमार उर्फ धारो सिंह समाजसेवी तथा जदयू नेता संतोष कुमार शंकु ,अजय सिंह, विजय सिंह, शिक्षक अमित कुमार और अंकित कुमार, पूर्व शिक्षक सरवन सिंह, चुन्नू सिंह, प्रिंस कुमार, सागर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On