Barbigha:-लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ को लेकर चारों तरफ हर्ष और उल्लास का माहौल है. छठ व्रती महिलाओं की सेवा में आम से लेकर खास तक सभी लोग अपने-अपने तरह से लगे हुए हैं. चार दिवसीय महापर्व के दौरान रविवार की संध्या में अस्थलगामी सूर्य को महिलाएं अर्घ्य देकर अपने परिवार और विश्व की कल्याण की कामना करेंगी
इस दौरान कई संस्थाओं के द्वारा छठ व्रतियों के बीच श्रद्धा स्वरूप पूजा में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न सामग्रियों का वितरण भी किया जा रहा है.बरबीघा के मां वैष्णवी आंख अस्पताल के द्वारा भी 22 छठ व्रतियों के बीच शनिवार के दिन फल सूप नारियल का वितरण किया गया.
इस मौके पर अस्पताल के संचालक सौरभ कुमार ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी छठ व्रतियों के लिए घाटों पर चाय की व्यवस्था भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह पर्व बहुत ही महान और पवित्र माना जाता है. छठ व्रतियों की सेवा से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. उन्होंने जिले वासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए भगवान भास्कर से सभी के लिए मंगल कामना की प्रार्थना किया.