Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत देवल गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौटने के क्रम में लखीसराय जिले के रामगढ़ के समीप नृतकियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना ड्राइवर के आंख लग जाने के बाद घटित हुई। जिसके बाद उनका वाहन दूसरे गाड़ी से टकरा गई और सभी जख्मी हो गए।
जानकरी के अनुसार सदर प्रखंड अंतर्गत देवले गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी कार्यक्रम में बंगाल से कुछ नृतकियों के समूह को बुलाया गया था। दो दिन तक चले इस कार्यक्रम के बाद अहले सुबह सभी लोग ट्रेन पकड़ने लखीसराय जा रहे थे। जहां से सभी लोग ट्रेन पड़कर कोलकाता चले जाते। परंतु रास्ते में ही चालक के आंख लग जाने के कारण वाहन दूसरे गाड़ी से टकरा गई और यह घटना घटित हो गई। घटना के बाद कुछ देर तक वहां अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना में बंगाल के विश्वजीत सेठ, पूजा सेठ, प्रदीप सरकार, रिया सरकार सहित अन्य लोग जख्मी हो गए। इस घटना में विश्वजीत सेठ के सर में काफी गंभीर चोट आई है।
देवले गांव में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधायक सुदर्शन कुमार ने उद्घाटन किया था। उद्घाटन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृतकियों को बंगाल से बुलाया गया था। जहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद यह सभी वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में रामगढ़ के समीप यह घटना घटित हो गई। फिलहाल सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है