Sheikhpura:-शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के कमासी गांव में दो पक्षों के बीच हो रहे मारपीट की घटना में सुलझाने गई टाउन थाने की पुलिस पर आसामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस ने एक दर्जन लोगों को विरासत में ले लिया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा एसपी आवास का घेराव कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर बेवजह बेगुनाहों के साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने जख्म के निशान
भी दिखाएं।
एसपी आवास का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों में जनार्दन ठाकुर, चंदन कुमार, कौशल कुमार सहित अन्य महिलाओं ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया पुलिस कर्मी गांव के जमीन दलाल के लिए काम करती है और बेकसूर लोगों की पिटाई करती है। ग्रामीणों ने बताया गांव में मामूली विवाद पर पुलिस ने गांव में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया और कई लोगों को घर से निकाल कर बुरी तरह पीटा। जो लोग इस घटना में शामिल भी नहीं थे उन्हें भी जबरन पीटा गया। महिलाओं ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से भी बदतमीजी की और उन्हें गंदी-गंदी गालियां देते हुए मारपीट किया। वही इस दौरान एसपी आवास का घेराव करने पहुंचे ग्रामीण पर पुलिस कर्मियों ने डंडा दिखा
इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखपुरा टाउन थाना के SHO विनोद राम ने बताया कि कमासी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस गांव गई थी। जिसमें कुछ आसामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। इस मामले में एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पर पत्थरबाजी को लेकर थाने में प्राथमिक की दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस पूरे मामले में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि कामासी गांव में हिंदू मुस्लिम भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाले 18 आसामाजिक तत्वों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा ऐसी भावना को भड़काने वालों को पुलिस किसी भी हाल में नहीं बख्शेगी। गिरफ्तार हुए लोगों में वार्ड पार्षद चंदन कुमार, बबलू पासवान, सुरेश मिस्त्री, अंकित कुमार, प्रभु महतो , विनोद कुमार, मोहम्मद इकराम, मोहम्मद गुड्डू, कमरुद्दीन, मोहम्मद नेजाम, मोहम्मद बशीर सहित अन्य 18 लोग शामिल हैं