बरबीघा में खुल्लम-खुल्ला गुंडागर्दी.. पहले भराया पंप पर पेट्रोल और पैसे मांगने पर बाद में तान दी पिस्टल..वीडियो हुआ वायरल

Please Share On

Barbigha:-शेखपुरा जिले के नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र अंतर्गत बिहार शरीफ रोड में स्थित भारत पैट्रोल पंप पर दबंग द्वारा गुंडागर्दी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहले एक सफारी गाड़ी में दबंगों ने तेल भराया और बाद में पैसा मांगने पर हाथ में पिस्टल लहराता हुआ पंप के स्टाफ पर हावी होकर मारपीट करने लगा.

जिस शख्स का वीडियो वायरल हुआ है,वे बरबीघा प्रखंड के ही मालदह गांव निवासी संजय सिंह बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर परिवहन सेवा केंद्र पेट्रोल पंप के संचालक रविकांत कुमार के द्वारा बरबीघा के मिशन ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.



घटना को लेकर रविकांत कुमार ने बताया कि लगभग 9:15 बजे के आसपास एक उजला रंग का सफारी गाड़ी तेल भराने के लिए उनके पंप पर पहुंचा. लगभग ₹3100 का डीजल भरने के बाद स्टाफ ने गाड़ी मालिक से पैसे की मांग की.पैसे का मांग करने के साथ ही गाड़ी मालिक संजय सिंह भड़क उठे.हाथ में पिस्टल लहराते हुए बाहर निकले और स्टाफ के ऊपर तान दिया.यही नही मौके पर मौजूद सभी स्टाफ के साथ मारपीट भी किया गया. पिस्तौल के भय से किसी ने कुछ नही बोला.

हालांकि इस दौरान एक स्टाफ ने चुपके से बरबीघा थाना को घटना को लेकर जानकारी दिया.लेकिन जब तक पुलिस पंप पर पहुंचती तब तक संजय सिंह अपने अन्य साथियों के साथ गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए. पंप पर दबंगता की यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले को लेकर थाना प्रभारी रामभूषण शर्मा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

 

Please Share On