Barbigha:- कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में आयोजित राज्य-स्तरीय विद्यालय बालक ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बरबीघा के सेंट मेरिज इंग्लिश स्कूल के छात्र ने शानदार प्रदर्शन किया है. अंडर – 14, 17 एवं 19 खेल प्रतियोगिता में संत मेरिस स्कूल के छात्र साहिल रजक 41 किलोग्राम वजन कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंदी मुजफ्फरपुर को हराकर कांस्य पदक जीता.
वही हर्ष कुमार 68 किलोग्राम वजन कैटेगरी में अपने प्रतिद्वंद्वी सारण को हराकर कांस्य पदक जीतकर शेखपुरा जिला को गौरवान्वित करने का काम किया. इस मौके पर प्रशिक्षक किरण कुमारी मौजूद थी. संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निर्देशिका दीप्ति केएस, खेल प्रशिक्षक शरद कुमार राजीव रंजन कुमार ने साहिल एवं हर्ष को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
बताते चले कि संत मेरी स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. अब तक अनगिनत छात्र एवं छात्राएं विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं.