Barbigha:-जिले में पूर्ण शराबबंदी की को लागू रखने की दिशा में पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा के साथ-साथ जिलेभर की पुलिस की कार्रवाई बदस्तूर जारी है.बीती रात कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बार फिर से टाटा सुमो गाड़ी के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है.यह कार्रवाई जिले के शेखोपुर सराय थाने की पुलिस द्वारा मोहब्बतपुर गांव के पास रविवार की रात्रि किया गया.
पुलिस कप्तान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शेखोपुरसराय कर रास्ते मायापुर की ओर सारे तक विदेशी शराब ढोई जा रही है.सूचना के आधार पर मोहब्बत पुर गांव के पास पुलिस ने जांच अभियान शुरू किया.जांच के दौरान एक सूमो गाड़ी का चालक गाड़ी खड़ी कर पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर शराब तस्कर वहां से भागने में सफल रहा.
वहीं खड़ी गाड़ी का जब पुलिस द्वारा तलाशी लिया गया तो उसके तहखाना में छुपा कर ले जाई जा रही भारी मात्रा में इंपीरियल ब्लू ब्रांड का विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने तत्काल शराब के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया और थाने लेकर चली गई. थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. बताते चलें कि इससे पहले भी स्थानीय पुलिस द्वारा कई बार विदेशी शराब की खेत को पकड़ा गया है.