Barbigha:-बरबीघा-शेखोपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग पर रामपुर सिंडाय गांव के समीप रविवार की देर संध्या ट्रैक्टर और बाइक के बीच हुए भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई.वही दुर्घटना में घायल एक अन्य युवक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है.दरअसल सामस बुजुर्ग गांव से बाइक पर सवार होकर दो युवक बरबीघा बाजार जा रहे थे.
रामपुर सिंडाय गाँव के पास पहुंचते ही एक बेकाबू ट्रैक्टर ने बाईक में सामने टक्कर मार दिया.
दुर्घटना में बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह घायल हो गए.सूचना मिलते ही घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगो की सहायता से इलाज हेतु रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.जहां दोनो की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया.पावापुरी ले जाने के दौरान एक घायल युवक की रास्ते मे ही मौत हो गई.
मृतक युवक की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के सामस बुजुर्ग गांव निवासी हरिनंदन सिंह 26 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में किया गया है.दुर्घटना में घायल दूसरे युवक सामस गांव निवासी राजनंदन सिंह का पुत्र अंकुश कुमार का इलाज चल रहा है.घटना के बाद युवक का शव गांव पहुंचते ही विष्णु धाम महोत्सव की चल रही खुशियां मातम में तब्दील हो गई.परिवार वालों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.वही पुलिस ने गाँव पहुंचकर मृतक युवक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बिहार शरीफ में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. गांव में आयोजित विष्णु धाम मेला देखने के लिए दोनो रविवार को दिन में ही पहुंचे थे. शाम में मेला घूमने के बाद बरबीघा बाजार किसी काम से जा रहा था. तभी यह अनहोनी घटना हो गई और राहुल कुमार अकाल मौत के गाल में समा गया.घटना को लेकर सामस बुजुर्ग पंचायत के उप मुखिया तथा ग्रामीण चमन सिंह, पूर्व मुखिया पंकज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि भगवत रविदास वर्तमान मुखिया बेबी देवी पिंटू पासवान सहित अन्य लोगों ने दुख प्रकट करते हुए मृतक की आत्मा के लिए भगवान से प्रार्थना किया.