Barbigha:-उत्तर भारत के तिरुपति के रूप में विख्यात शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सामस गांव में चल रहे विष्णु धाम महोत्सव का मंगलवार की रात्रि रंगारंग कार्यक्रम के बीच शांतिपूर्वक समापन हो गया.पांच दिनों तक चले इस महोत्सव के दौरान कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामलीला, भागवत कथा और जागरण का भी आयोजन किया गया.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और एमएलसी अजय सिंह शामिल हुए.महोत्सव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने मंत्री अशोक चौधरी को फूल मालाओं से लाद दिया. सबसे पहले वे मंदिर परिसर के गर्भगृह में पहुंचे जहां स्थानिक मुद्रा में स्थापित देश की सबसे बड़ी भगवान विष्णु की मूर्ति का पूजा अर्चना कर पूरे प्रदेश वासियों के लिए आशीर्वाद मांगा.
मंच पर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष जनार्दन सिंह के द्वारा उन्हें गुलदस्ता अंग वस्त्र और भगवान विष्णु का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया.उपस्थित लोगों के बीच अशोक चौधरी ने कहा कि सामस विष्णु धाम को पर्यटन के रूप में विकसित करने का हर संभव पहल किया जाएगा. यह केवल बरबीघा ही नहीं बल्कि बिहार के लिए गौरव की बात होगी.पर्यटन के रूप में विकसित होने से बरबीघा को भी आर्थिक गति मिलेगी.उन्होंने कहा बरबीघा के विकास के लिए भी सदैव तत्पर है. मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने 10 लाख रुपया दान स्वरूप देने की भी बात कही.
दूसरी तरफ संध्या में भोजपुरी और मगही लोग गायक गुंजन सिंह भी समापन समारोह में पहुंचे थे. गुंजन सिंह की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में महिला और पुरुष बेताब दिखे. घंटो तक गुंजन सिंह ने भक्ति गाने पर लोगों को जमकर झुमाया.इस अवसर पर गुंजन सिंह ने कहा कि उन्हें आज विष्णु धाम में आने का पहली बार मौका मिला. यहां बन रहा भव्य मंदिर सचमुच लोगों के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र है.मंदिर परिसर में जाकर उन्होंने भगवान विष्णु का पूजा अर्चना भी किया.
साथ ही मंदिर के निर्माण में तथा संभव सहयोग करने की बात भी कही.उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों के लिए भगवान विष्णु से सुख और समृद्धि की कामना भी किया.इस मौके पर बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, वार्ड पार्षद मनोज यादव, पूर्व मुखिया पंकज सिंह चमन सिंह जनार्दन सिंह, संजीव कुमार, लट्टू यादव, शंभू यादव सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.
वही पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान एक लाख से अधिक लोगों ने मेला और झूला का भी जमकर लुत्फ उठाया.इस दौरान बरबीघा थाना पुलिस और काफी संख्या में स्थानीय लोग मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा में जुटे रहे.मीना बाजार सहित कई सारी छोटे-छोटे विभिन्न चीजों की दुकान भी लगाई गई थी.आसपास के दर्जनों गांव से मेला देखने के लिए पहुंचे लोगों ने जमकर खरीदारी भी किया.मंदिर में घोटाले की चर्चा के बीच सामस विष्णु धाम महोत्सव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.