Barbigha:-सड़क पर चलने के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिरने की वजह से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई.मृतक युवक की पहचान नारायणपुर गढ़ पर मोहल्ला निवासी सहदेव पासवान के पुत्र मनोज पासवान के रूप में किया गया है.घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर पैदल घर की ओर लौट रहा था.
उसी दौरान कोयरीबीघा मध्य विद्यालय के पास अचानक वह चक्कर खाकर गिर पड़ा. घटना को लेकर तुरंत स्थानीय लोगों ने परिवार वालों को सूचना दिया.आनन फानन में उसे निजी वाहन से इलाज के लिए रेफर अस्पताल बरबीघा ले जाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने देखते के साथ ही उसे मृत घोषित कर दिया.युवक की अचानक हुई मौत के बाद अस्पताल परिसर में ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे.
परिवार वालों से मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही घर में युवक के द्वारा विशेष रूप से पूजा अर्चना किया गया था. परिवार में खुशियों का माहौल था. लेकिन अगले ही दिन खुशियां मातम में बदल गई. मृतक युवक मजदूर का काम किया करता था. उसे तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. बच्चों के सर से भी अचानक पिता का साया उठ गया है. घटना को लेकर डॉक्टर ने बताया कि हार्ट अटैक होने की वजह से युवक की मौत हो सकती है.