Sheikhpura:- हत्या, रंगदारी ,आर्म्स एक्ट जैसे 33 संगीन मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी धनश्याम राम को आखिरकार कोरमा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी को कोरमा थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. छापेमारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार ने किया.
इस बाबत थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की तलाश पुलिस को वर्ष 2014 से थी. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले मुरारपुर गांव में संतोष कुमार नामक युवक की हुई हत्या के मामले में भी इसकी तलाश पुलिस को थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार बदमाश मुरारपुर गांव निवासी कारू राम का पुत्र है.इसके विरुद्ध नगर थाना शेखपुरा ,कोरमा ,उत्पाद थाना सहित अन्य थानों में हत्या , रंगदारी ,आर्म्स एक्ट ,शराब तस्करी ,मारपीट जैसे 33 कांड दर्ज है.
थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आसपास के जिलों में भी किए गए कांडों की जांच की जा रही है. घनश्याम राम अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बनते जा रहा था. पुलिस को चकमा देने में माहिर घनश्याम राम को जब भी पुलिस पकड़ने जाती वह किसी न किसी तरह बचकर निकल भागता.लेकिन इस बार तेज तर्रार थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार की नजरों से घनश्याम राम नहीं बच सका और आखिरकार उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया.