एक्सेलेंस कॉन्वेंट के छात्रों ने भी सिमुलतला प्रारंभिक परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन…19 में से 15 बच्चे हुए सफल

Please Share On

Barbigha:- एक्सीलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा से 19 में से 15 बच्चो ने सिमुल्तल्ला आवासीय विद्यालय प्रिलिमिनरी टेस्ट परीक्षा में सफलता हासिल किया है. एक्सेलेंस कॉन्वेंट ने विगत वर्ष भी सिमुलतला को स्नेहा कुमारी के रूप में बिहार टॉपर भी दिया था.विधालय के निर्देशक शत्रुधन कुमार ने विधालय में आयोजन की अगुआई करते हुए कहा कि “सफलता कोई जादू से नहीं; बल्कि यह पसीने, दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम से वास्तविक बनते है”जो कि एक्सेलेंस के बच्चों ने साबित कर दिखाया है.विद्यालय के प्रिंसीपल ई० पिंकेश आनंद ने बच्चो को बधाई देते हुए आगामी मेन्स परीक्षा के लिए पूरी लगन व मेहनत के साथ तैयारी करने को कहा है.

साथ ही साथ असफल बच्चों को ढाँढस देते हुए कहा कि “संयम और परिश्रम मनुष्य के दो सर्वोत्तम चिकित्सक हैं” इसलिये संयमित रहकर निरन्तर प्रयास करते रहें एक दिन सफलता आपकी भी कदम चूमेगी.परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चे इस प्रकार हैं- अक्ष राज,अखंड ज्योती,प्रणव राज,हर्ष राज, गोपाल कुमार पिता स्वर्गीय संजीव कुमार,अमृत राज,प्राची सिन्हा,साक्षी कुमारी, निशु कुमारी , अनुराधा कुमारी, माही कुमारी पिता,देवांशी, सोनाली कुमारी, श्रेया लक्ष्मी, दिव्य भारती , इत्यादि बच्चों ने सफलता हांसिल कर अपना परचम लहराया है.



कौन कहता है कि आसमां में सुराख़ नहीं होती, एक पत्थर तबियत से उछालो तो सही” शत्रुधन कुमार और इंजीनियर पिंकेश आनन्द दोनो ने मिलकर इसे बखूबी चरितार्थ किया है.एक्सेलेंस काँवेंट स्कूल के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की टीम ने ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों बच्चो के लिए साल दर साल सुनहरा अवसर प्रदान किया है.इंजीयर आनंद ने समारोह का समापन करते हुए कहा कि इस पुरी सफलता के पीछे पूरे विद्यालय परिवार का एक अथक प्रयास है.

Please Share On