स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य, पोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में होगा बेहतर कार्य..सफलता को लेकर एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में हुआ बैठक

Please Share On

Barbigha:-जिला में स्वास्थ्य पोषण एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु स्वयंसेवी संस्थाओं का पिरामिड फाउंडेशन की अगुवाई में संगठन बनाया जाएगा. संगठन बनाने से पूर्व जिले भर के स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालको के साथ पीरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत कुमार सुमन के द्वारा गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित एनिमल एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी के निजी कार्यालय में आवश्यक बैठक किया गया.

बैठक की अध्यक्षता डीसी अरुण कुमार झा ने किया. इस बैठक में एनिमल एंड ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी शेखपुरा,सर्वांगीण विकास समिति बरबीघा, जन सेवा अहियापुर बरबीघा, समग्र विकास सर्वा बरबीघा, मुहिम फाउंडेशन पुरानी शहर बरबीघा,भारतीय ग्रामीण सेवा समिति बरबीघा, ह्यूमन अफेक्टेड ऑर्गेनाइजेशन शेखपुरा, ज्ञान भारती शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पटना, मानव विकास परिषद शेखपुरा तथा राघव सेवा सदन शेखपुरा जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालकों ने हिस्सा लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से समाज के पिछड़े लोगों तक उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ पोषण एवं बेहतर शिक्षा प्रणाली को पहुंचना है.



बैठक को संबोधित करते हुए एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ विनोद कुमार ने कहा कि वैसे तो सरकारी संगठन विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रही है. लेकिन अगर स्वयंसेवी संस्था को मिलाकर किसी क्षेत्र में कार्य किया जाए तो उसमें और चार चांद लग जाएगा. उन्होंने उपस्थित सभी संचालकों से इस मुहिम में बढ़ चढ़कर अपने हिस्सेदारी निभाने का आग्रह भी किया.

 

Please Share On