
Sheikhpura:-शहादत दिवस समारोह के रूप में मनाये जाने वाले टाटी नरसंहार की बरसी पर शेखपुरा जिले के ससबहना में बिहार के विभिन्न जिलों से हजारों की तादाद में लोग जुटेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहने वाले चर्चित अशोक महतो उर्फ साधु जी जहां लगातार शेखपुरा जिले के अलावा अन्य जिलों में पहुंचकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं.

वही उनके करीबी माने जाने वाले व समाजसेवी पिंटू महतो एवं उनके समर्थकों द्वारा भी अलग-अलग क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के दौरान रोजाना दर्जनों गांव में पहुंचकर लोगों को 26 दिसंबर को ससबहना में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की जा रही है.


इस संबंध में पिंटू महतो ने बताया कि आगामी 26 दिसंबर को टाटी नरसंहार की बरसी शहादत दिवस के रूप में मनाए जाने की तैयारी बड़े पैमाने पर की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जहां शेखपुरा जिले के विभिन्न गांव से ही हजारों की तादाद में लोग पहुंचेंगे वहीं शेखपुरा के अलावे अन्य जिलों में नालंदा नवादा जमुई लखीसराय मोतिहारी सारण सिवान पटना भागलपुर मुंगेर सहित अन्य जिलों से भी भारी तादाद में लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पिंटू महतो ने बताया कि आयोजित होने वाले शहादत दिवस समारोह में मुख्य अतिथि अशोक महतो होंगे.ग़ौरतलब है कि सन 2001 में टाटी नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें तत्कालीन जिला परिषद सदस्य अनिल महतो,राजद जिलाध्यक्ष काशी पहलवान सहित आठ लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी.वहीं अशोक महतो ने कहा कि टाटी नरसंहार में शहादत देने वालों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि समाज के वंचित लोगों के हक और अधिकार को लेकर हमेशा संघर्ष का रास्ता जारी रहेगा…