एक्सीलेंस कान्वेंट में एक साथ मनाया गया क्रिसमस डे और अटल जयंती

Please Share On

Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा में सोमवार को क्रिसमस-डे और दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती एक साथ मनाई गई.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया.बच्चों को अटल बिहारी वाजपेयी के जीवनी के बारे में भी जानकारी दी गई.

वही क्रिसमस-डे के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा बेकार के चीजों से क्रिसमस ट्री एवं क्रिसमस कार्ड बनाकर पेश किया गया.बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके बीच चॉकलेट भी वितरित किया गया है.क्रिसमस-डे मनाने के लिए बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया.



इस अवसर पर बच्चों के बीच कई प्रकार का खेल भी आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती किया. बच्चों को सांता क्लॉस से जुड़े कई सारी रोचक जानकारी भी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दी गई.

Please Share On