Barbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर गांव में सोमवार को एक शराबी युवक से खुद की इज्जत बचाने के लिए महिला ने युवक की जमकर पिटाई कर दी.महिला द्वारा युवक के ऊपर लाठी से प्रहार करने के कारण उसका दायाँ पैर दो जगह से टूट गया.इसके बाद शराबी युवक के परिजन वहां पहुंच गए और महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया.
घटना में घायल युवक की पहचान प्यारू पासवान के पुत्र खुशीचंद पासवान जबकि महिला की पहचान कलेश्वर पासवान की पत्नी रिंकी देवी के रूप में किया गया है.घटना के बाद युवक को परिजनों के द्वारा रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.वही मौके पर पहुंची बरबीघा थाना की पुलिस घायल महिला को अपने गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक दोनों परिवारों ने ललन मियां नाम के व्यक्ति से एक ही जमीन को अलग-अलग लिखा लिया है. वर्तमान में कलेसर पासवान उस जमीन पर घर बनाकर रह रहा है.महिला के आरोप के अनुसार खुशीचंद पासवान शराब के नशे में धुत होकर सोमवार को जमीन खाली करने पहुंचा.उस समय महिला घर में अकेली थी उसका पति बाजार गया हुआ था. महिला ने बताया कि इसका फायदा उठाकर खुशीचंद पासवान द्वारा उसकी इज्जत पर हाथ डालने का प्रयास करते हुए साड़ी खींचा गया.इसके बाद महिला ने खुद को बचाने के युवक पर लाठी से प्रहार कर दिया.
वही खुशी चंद पासवान ने बताया कि विवादित जमीन गाड़ी लगाया गया था. जिसका विरोध करने पर महिला और उसके पति के द्वारा मारपीट किया गया.वही बरबीघा थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिलने के बाद जांच पड़ताल का उचित कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि दोनों पक्षों में उक्त विवादित जमीन को लेकर एक वर्ष पूर्व भी भयंकर मारपीट हुई थी.