डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय 25वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में तीन दिनों तक चलने वाले ‘एनुअल स्पोर्ट्स मीट’ का शुभारंभ मंगलवार से समारोह पूर्वक शुरू हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिले के जाने माने खेल प्रशिक्षक राजीव कुमार, विशाल कुमार, राकेश कुमार, आचार्य गोपाल एवम विद्यालय की चेयरपर्सन किरण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बच्चों द्वारा शानदार मार्च पास्ट एवम मशाल दौड़ के साथ कार्यक्रम की बेहद आकर्षक शुरुआत की गई.

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया. बच्चों को स्वस्थ खेल भावना की शपथ भी दिलाई गई.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि टैगोर, टेरेसा, कलाम और ध्यानचंद हाउस में बंटे बच्चों के बीच इस तीन दिनों तक चलने वाली प्रतिस्पर्धा उत्सव में हज़ार से भी अधिक संख्या में बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाता है.



एथलेटिक्स के विभिन्न इवेंट्स के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों के लिए म्यूजिक चेयर, जलेबी रेस, मैथ रेस जैसे कई आकर्षक इवेंट्स भी इस प्रतियोगिता में आयोजित होते हैं.इससे पूर्व विद्यालय प्राचार्य द्वारा पेश किए गए ‘एनुअल स्पोर्ट्स रिपोर्ट’ में खेल के क्षेत्र में विद्यालय के बच्चों की वर्ष भर की उपलब्धियों की चर्चा की गई.

रिपोर्ट में जिला-स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ विभिन्न टीम गेम में भी बच्चों के स्टेट और नेशनल लेवल पर किये गए शानदार प्रदर्शन को याद किया गया. वेटलिफ्टिंग कैम्प के आयोजन और जिला-स्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की सफलता से भी इस रिपोर्ट के माध्यम से सभी को अवगत कराया गया.सीबीएसई क्लस्टर और नेशनल लेवल पर विद्यालय के बच्चों के ऐतिहासिक प्रदर्शन की चर्चा इस वार्षिक रिपोर्ट में प्रमुखता से की गई.

विभिन्न स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों के लगातार शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों पवन कुमार, रोहित कुमार और स्पर्श कुमार के साथ-साथ खेल से जुड़े जिले के तमाम प्रशिक्षकों एवम कोच का भी विद्यालय द्वारा आभार व्यक्त किया गया.

Please Share On