टाटी नरसंहार को लेकर आयोजित शहादत दिवस समारोह में हजारों की तादाद में पहुंचे लोग..अशोक महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा जुल्म एवम अत्याचार के खिलाफ हमेशा लोगों के बीच रहेंगे खड़े

Please Share On

Barbigha:- जिले के ससबहना में टाटी नरसंहार शहीदों के श्रधांजलि लिए शहादत दिवस समारोह में हजारों की तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ा रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे चर्चित अशोक महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों एवं गरीबों पर अत्याचार होगा, तब तब वह जुल्म एवं अत्याचार के खिलाफ लोगों के बीच खड़े रहेंगे.

उन्होंने कहा कि टाटी नरसंहार के शहीदों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वही समारोह को संबोधित करते हुए पिंटू महतो ने कहा कि जब भी किसी को कोई दिक्कत हो तो वह जरूर अशोक महतो को याद करें, यह वही अशोक महतो है जो 17 साल बाद लोगों के बीच एक बार फिर खड़े हैं ,उन्होंने यह भी कहा कि शेखपुरा और नवादा में जो रंग आया है वह 2024 एवं 25 में भी दिखेगा.



इससे पहले टाटी नरसंहार की बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों की तादाद में लोग जुटे. कार्यक्रम में शेखपुरा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से जहां बड़ी तादाद में लोग पहुंचे वहीं नवादा नालंदा लखीसराय पटना जमुई जहानाबाद सहित कई अन्य जिलों से भी लोग पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि अशोक महतो का भव्य अभिनंदन किये जाने का सिलसिला जारी रहा. लोगों का हुजूम इस कदर उमडा रहा कि उन्हें कार्यक्रम स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ही अपने वाहन को रोकना पड़ा और वहां से वह लोगों के हुजूम के साथ पैदल ही सभा स्थल पर पहुंचे.

मौके पर टाटी नरसंहार के शहीदों के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया. गौरतलब है कि 26 दिसम्बर 2001 को टाटी नरसंहार की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें तत्कालीन जिला परिषद सदस्य अनिल महतो, राजद जिलाध्यक्ष काशीनाथ यादव सहित आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी. कार्यक्रम के दौरान सभी शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया.

सभा मे उमड़ी लोगो की भीड़

 

मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कई लोगों द्वारा भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई गई. मौके पर राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता फजल इमाम मलिक, देवेंद्र कुशवाहा, देवन मुखिया, हिमांशु पटेल ,जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अर्जुन ,डॉ राकेश रंजन, मथुरा यादव ,मोकामा प्रमुख मिट्ठू यादव, पिंकू डॉन,सुरेश वर्मा, पीयूष पटेल, परमेंद्र पटेल ,संदीप पटेल सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.

Please Share On