बरबीघा मेबकिसानों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी..चौथे दिन सीपीआई भी दिया समर्थन..मांग को बताया जायज

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मौजा में रेलवे द्वारा अधिग्रहित जमीन के उचित मुआवजा की मांग को लेकर किसानों का अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी रहा.धीरे-धीरे इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को विभिन्न पार्टी के नेताओ ने भी समर्थन देना शुरू कर दिया है. चौथे दिन CPI बरबीघा कमेटी ने अनिश्चितकालीन धरना का समर्थन करते हुए किसानो की मांग को जायज बताया है.

यही नहीं पार्टी के अंचल सचिव धर्मराज कुमार के अगुवाई में दर्जनों किसान नेता धरना स्थल पर पहुंचे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की भी किया. धर्मराज कुमार ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाह हो चुकी है. खासकर किसानों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया काफी उदासीन बना हुआ है. उन्होंने कहा कि बरबीघा में भी रेलवे द्वारा अधिग्रहित किए गए जमीन के बदले उचित मुआवजे का भुगतान किए बगैर ही जबरन रेल लाइन का निर्माण हेतु मिट्टी भराई का कार्य शुरू करना सरकार की तानाशाही रवैये का जीता जागता उदाहरण है.



इस कड़कड़ाती ठंड में किसान जुल्म के खिलाफ महिलाओं और बच्चों संग रात दिन धरना दे रहे हैं. चार दिन बीत जाने के बाद भी जिलाधिकारी या सरकार का कोई प्रतिनिधि किसानों से बातचीत करना भी जरूरी नहीं समझ रहे है.उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द किसानों की मांग को नहीं मानेगी तो किसानों के साथ प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा.बताते चले कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मउदय कुमार, न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा आज़ाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार बादल प्रदेश किसान नेता चंद्रशेखर प्रसाद मुखिया संघ के बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सहित अन्य लोगों समर्थन दे चुके हैं.

किसानों के आंदोलन को लगातार मिल रहा समर्थन जिला प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है. गौरतलब हो की नारायणपुर मौजा में कुल 288 किसानों का लगभग 44 एकड़ जमीन रेलवे द्वारा अधिग्रहित किया गया है. मुआवजे को लेकर मुंगेर के लारा कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इधर सुनवाई पूरी होने से पहले ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर रेलवे द्वारा मिट्टी भराई का कार्य करवाया जा रहा है. जिसके विरोध में किसान पिछले चार दिनों से धरना दे रहे हैं.

Please Share On