Barbigha:-बरबीघा के जी माउंट लिट्रा स्कूल में 29 दिसंबर यानी शुक्रवार को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया जाएगा.क्रिसमस कार्निवल का आयोजन में स्कूल के छात्रों, शिक्षकों औऱ उनके परिवारो और समस्त बरबीघा वासियो को समर्पित करते हुए सभी को आमंत्रित भी किया गया है.
इस कार्निवल के तहत विद्यालय में छात्र-छात्राओं और उनके माता-पिता द्वारा विभिन्न प्रकार का स्टॉल लगाया जाएगा. इस अवसर पर गाने और नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा क्रिसमस बाज़ार, फैंसी ड्रेस कंपटीशन एवम अन्य मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
यही नही लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा जिसके तहत कुछ चिन्हित बच्चों का रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा. जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि हमारा प्रयास बच्चों को आर्थिक परिप्रेक्ष्य में परिपक्व बनाना एवम जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना है. हमारे इस प्रयास में सभी लोगों का सहयोग भी काफी अपेक्षित है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस कार्निवल में बच्चो के अभिभावकगण भी अपने प्रोडक्ट/विचार के साथ विद्यालय परिसर में स्टॉल लगा सकते हैं.जिससे बच्चों में उनके आर्थिक ज्ञान के भंडार को और सिंचित किया जा सकता है