नौकरी लगने पर एक महीने का वेतन सामस विष्णु धाम मंदिर में दिया दान..मंदिर के अध्यक्ष को सोपा गया चेक

Please Share On

Barbigha:- सामस विष्णु धाम मंदिर में अब लोगों की मन्नतें भी पूरी होने लगी है. इसकी वानगी बुधवार को आयोजित विशेष विष्णु धाम महोत्सव के दौरान देखने को मिली.जब महोत्सव के दौरान भरे मंच पर गांव के ही निवासी उमेश पांडे की पुत्री भानु प्रिया नौकरी लगने की खुशी में अपने एक महीने की सैलरी दान देने के लिए पहुंच गई.

भानुप्रिया की माँ ने भगवान विष्णु से बेटी की नौकरी लगने पर एक महीने की सैलरी दान में देने की मन्नत मांगी थी. कठिन परिश्रम के दम पर वर्ष 2021 में भानुप्रिया को एएनएम नर्सिंग शिक्षक के रूप में नौकरी लग गई.वह वर्तमान में गया जिला के नीमचक बथानी एएनएम स्कूल में नर्सिंग शिक्षक के तौर पदास्थापित है.



इस नौकरी को परिवार भगवान विष्णु की कृपा मान रहा है. बुधवार को भानुप्रिया ने खुद मंच पर पहुंचकर ₹56000 का चेक मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह के हाथों में सौपा. भानुप्रिया ने आगे भी मंदिर के निर्माण में निरंतर सहयोग करने की बात भी कहीं. भानु प्रिया ने बताया अभी सिर्फ 20 दिन का सैलरी दिया गया है.बाकी पैसा भी जल्द ही दे दिया जाएगा और आगे भी मंदिर में दान देते रहेंगे.

डॉ कृष्ण मुरारी बाबु को चेक देती भानु प्रिया

बताते चले कि भानुप्रिया की मां भी एएनएम है,जबकि पिता एक मामूली पूजा पाठ करने वाले पंडित हैं. भानुप्रिया की मां और पिताजी की भगवान विष्णु में का अगाध आस्था है.भानुप्रिया ने कहा वह लगातार अच्छी नौकरी के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन हर बार असफल होने के बाद मंदिर में जाकर भगवान से प्रार्थना किया और वह सफल हो गई. इस मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया पंकज सिंह,चमन सिंह, विधायक विजय सम्राट सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On