नीतीश कुमार फिर से जेडीयू अध्यक्ष बने, ललन सिंह ने चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दिया

Please Share On

Desk:-दिल्ली में शुक्रवार को चल रहे जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का हवाला देकर पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के अध्यक्ष बन गए हैं.

दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अटकलों के मुताबिक ललन सिंह ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए उनके नाम का प्रस्ताव रखा था जिसे सबने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वीकार कर लिया. नीतीश ने भी पार्टी नेताओं की भावना के मुताबिक अध्यक्ष पद की बागडोर संभाल ली है।.नीतीश इससे पहले 2016 से 2020 तक जेडीयू के अध्यक्ष रह चुके हैं.



उनके बाद आरसीपी सिंह और आरसीपी की बगावत के बाद ललन सिंह जेडीयू के अध्यक्ष बने थे. ललन सिंह आज सुबह नीतीश कुमार के आवास गए थे.जहां से दोनों एक ही कार से पार्टी की मीटिंग के लिए कन्स्टीट्यूशन क्लब पहुंचे थे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी.जदयू की दोनों माीटिंग में और भी फैसले हो सकते हैं.

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि नीतीश बीजेपी से बातचीत नहीं कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की मीटिंग में नीतीश ने साफ किया कि उनकी बीजेपी से कोई बातचीत नहीं चल रही है और जेडीयू इंडिया गठबंधन के साथ ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

Please Share On