पिस्टल के साथ एक युवक हुआ गिरफ्तार..अंधेरा का फायदा उठाकर एक अन्य हुआ फरार

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा पुलिस ने देसी पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि एक अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. इस संबंध में बरबीघा थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है. बरबीघा थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया गुरुवार की देर संध्या कोयरीबीघा मोहल्ले में पेट्रोलिंग के लिए दलबल के साथ निकले थे.

करीब 6.30 बजे कोयरीबीघा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति तेजी से नारायणपुर से कोइरीबीघा होते हुए फोर लाइन की तरफ जा रहे थे.अचानक से एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस को शंका हुई और उस वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया. इसी क्रम में कोयरीबीघा के समीप दोनों बाइक से गिर गए.बाइक से गिरने के बाद दोनों युवक पुलिस को अपनी ओर आता देख बाइक छोड़कर भागने लगे.इसके बाद पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ लिया जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर सकरी गली में भाग निकला.



इस मामले में जब पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू की तो कमर में रखा हुआ एक देसी मैगजीन सहित पिस्टल बरामद किया गया. पकड़ाए युवक की पहचान बरबीघा के नसरतपुर गांव के रहने वाले सरवन यादव के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में की गई है, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर भागने वाला युवक की पहचान उसी के मित्र दिलखुश कुमार के रूप में की गई है.

पकड़े गए युवक ने बताया कि दिलखुश कुमार ने बरामद पिस्टल बरबीघा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी विश्वनाथ से मांग कर लाई थी.
इस मामले में तीनो के खिलाफ बरबीघा थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है. साथ ही उनके पास से बरामद एक अपाचे मोटरसाइकिल BR21 M 3551 को बरामद कर पुलिस अपने साथ लेकर गई. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.

Please Share On