तोयगढ़ गाँव मे दो पक्षों में एक सप्ताह से लगातार हो रही मारपीट और गोलीबारी की घटना..अब तक दर्जनों बार दर्ज हो चुका मुकदमा

Please Share On

Barbigha:-जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार दो पक्षों में खूनी संघर्ष देखने को मिली.शनिवार की दोपहर भी गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव गूंज उठा.हालांकि इस दौरान किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.मौके पर पहुंची जयरामपुर और बरबीघा के मिशन ओपी थाना की पुलिस लगातार गांव में कैंप कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गांव के अनिल यादव और सत्येंद्र यादव के परिवार के बीच पिछले तीन वर्षों से यह खूनी संघर्ष चलता आ रहा है.

दोनों तरफ से एक दूसरे पर अब तक लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं. बीते 24 दिसंबर को भी सरसों के खेत में बकरी चले जाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था.उस समय भयंकर मारपीट में एक पक्ष से सुरेंद्र यादव, उसकी पत्नी पिंकी देवी छोटा भाई रामप्रवेश यादव तथा गोल्डन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. जबकि दूसरे पक्ष से संजय यादव गंभीर रूप से घायल हुए थे. सभी घायलों का इलाज फिलहाल पावापुरी में चल रहा है.शनिवार को भी एक बार फिर से दोनों पक्ष किसी बात को लेकर भड़क उठा.एक दूसरे पर पत्थर बाजी करते हुए लगभग 10 राउंड फायरिंग भी किया गया है.



मौके से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. जयरामपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार झा ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस दोनों पक्षों पर नजर बनाए हुए हैं. शांति बनाए रखने के लिए एक आदमी को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई.

तीन वर्ष पहले हुई थी झगड़े की शुरुआत

दोनों पक्षों में झगड़े की शुरुआत वर्ष 2021 में लड़की से मोबाइल पर बातचीत करने को लेकर हुई थी.घटना के संबंध में स्व० रामखेलावन यादव के पुत्र विनोद यादव उर्फ बैजू ने शनिवार को बताया कि बिरोधी सत्येंद्र यादव ने उनके भतीजे राहुल कुमार पर पुत्री से मोबाइल पर बात करने का आरोप लगाकर सबसे पहले मारपीट किया था. इसके बाद मारपीट का यह सिलसिला छोटी-छोटी बातों को लेकर चलता आ रहा है. कई बार एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज कराए गए हैं.छः महीना पहले ग्रामीण स्तर पर मामले का निपटारा भी किया गया था. इसके बावजूद सत्येंद्र यादव यादव और उसका परिवार छोटी-छोटी बातों का बहाना बनाकर रामखेलावन यादव के परिवार पर हमला कर देता है.पीड़ित विनोद यादव ने बताया कि सत्येंद्र यादव तथा उसके परिवार में कई अवैध हथियार भी हैं.

गोलीबारी में बाल बाल बच्चा विनोद यादव

विनोद यादव ने बताया कि शनिवार को विपक्षी द्वारा किया गया गोलीबारी में वह बाल बाल बच गया. शनिवार को घर से खाना खाकर जैसे ही वह बाहर निकला पहले से घात लगाए  विपक्षी ने ताबड़तोड़ गोली चलाने शुरू कर दिया.घटना में विनोद यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य बाल बाल बच गया.पीड़ितों ने कहां की पुलिस भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.दूसरी तरफ विरोधियों का कहना है कि स्व० रामखेलावन यादव के परिवार के द्वारा ही गोलीबारी किया गया था.वही मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर सूजान अली ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच का उचित कार्रवाई में जुट गई है.पुलिस ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने का अपील किया है

Please Share On