पुराने वर्ष की विदाई और नए वर्ष की स्वागत को लेकर समारोह का हुआ आयोजन..सफल बच्चों को भी किया गया सम्मानित

Please Share On

Barbigha- जिले के आदर्श विद्या भारती स्कूल में वर्ष 2023 की विदाई तथा नव वर्ष की आगमन को लेकर समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में रामकृष्ण मिशन पुरुलिया ,रामकृष्ण मिशन नरेंद्रपुर तथा रामकृष्ण मिशन देवघर में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर जिले भर से प्रशासनिक पदाधिकारी समाजसेवी तथा शिक्षाविद सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए. विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने स्वागत गान से आगत अतिथियों का स्वागत किया.

विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने भी अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देखकर आगत अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया एक से एक नृत्य संगीत ने अंतिम साल की विदाई को काफी आकर्षक बना दिया. विद्यार्थियों के नृत्य संगीत से उपस्थित अतिथि भाव विभोर हो गए.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा के अनुमंडल अधिकारी सतीश रंजन, लखीसराय के अनुमंडल अधिकारी निशांत, शेखपुरा जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह शामिल हुए.



वही विशिष्ट तिथि के रूप में मुंगेर के पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर के. पुरुषोत्तम ,शेखपुरा जिला के पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर मृगेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सिविल सर्जन तथा विष्णु धाम न्यास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह, पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, बरबीघा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रमेश शाह उपस्थित हुए. सभी पदाधिकारी के द्वारा सफल बच्चों को सम्मानित भी किया गया. लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी निशांत कुमार ने बच्चों के इस सफलता को आगे बरकरार रखते हुए विद्यार्थी जीवन में कठिन मेहनत और परिश्रम के द्वारा अपने करियर के प्रति ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की सलाह दी

.उन्होंने ऐसी सफलता के लिए विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रबंधन समिति को धन्यवाद दिया. इस अवसर पर शेखपुरा के अनुमंडल पदाधिकारी सतीश रंजन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि लक्ष्य भेद से आप अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं.वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी बच्चों के गुरु के रूप में अर्जुन की तरह लक्ष्य भेद के प्रति बच्चों को ध्यान देने के लिए आकृष्ट किया. इस विद्यालय के द्वारा भविष्य में भी ऐसी सफलता के लिए शिक्षकों का भी मार्गदर्शन किया.

सफल बच्चों के साथ प्राचार्य संजीव कुमार तथा एसडीओ सतीश रंजन

इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा के संचालक रोहित प्रसाद सिंह, ऊषा पब्लिक स्कूल शेखपुरा के व्यवस्थापक राहुल कुमार, निजी विद्यालय संघ के कोषाध्यक्ष शंकर दयाल, रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल के सचिव निरंजन कुमार पांडे ,रोटेरियन सुरेंद्र प्रसाद, रोटेरियन सचिन शेरगिल, उमेश भदानी , समाज सेवी उमेश पटेल, सभी सफल बच्चों के अभिभावक तथा विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

Please Share On