Barbigha:-जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मौजा में किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना नव वर्ष की शुरुआत के दिन भी जारी रहा. लगातार दसवें दिन भारी संख्या में महिला और पुरुषों ने धरना स्थल पर बैठकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए धरना में शामिल महिलाओं ने बताया कि नव वर्ष पर जहां लोग अपने बच्चों के साथ खुशियां मना रहे हैं, वही हम लोग अपने बच्चों के साथ मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं.महिलाओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को जिला प्रशासन और सरकार नहीं मान लेती तब तक हर खुशी को कुर्बान कर दिया जाएगा.
वही किसान रंजीत कुमार, भोला प्रसाद, विष्णु देव प्रसाद आर्य, शिवानी प्रसाद सहित अन्य ने बताया कि जिला प्रशासन के गलत रवैया के कारण किसाने की खुशियों पर ग्रहण लग गया है. आगर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी लारा कोर्ट में सही समय पर कागजात पहुंचा देते तो इस नव वर्ष की खुशियां भी हमारे परिवार में धूमधाम से मनाई जाती. किसानों ने कहा कि नव वर्ष पर लोग अपने-अपने घरों में तरह-तरह कर व्यंजन बनाकर खा रहे हैं. जबकि हम लोग गुड और चूड़ा खाकर उचित मुआवजे की मांग को लेकर नव वर्ष के दिन भी धरना दे रहे हैं. हालांकि किसानों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम लोग यह धरना समाप्त करने वाले नहीं हैं.
किसानों ने बताया कि आगामी 6 जनवरी को फिर से लारा कोर्ट में सुनवाई होना है. अगर उस दिन किसानों के हक में फैसला नहीं आया तो हम लोग अब सड़क पर उतरकर भी सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. बताते चले कि शेखपुरा से बरबीघा बिहारशरीफ, दनियावां से पटना के नेउरा तक जाने वाली रेल लाइन के निर्माण हेतु नारायणपुर मौजा में 288 किसानों का 44 एकड़ जमीन रेलवे द्वारा अधिग्रहित किया गया है.जिसका उचित मूल्य निर्धारण को लेकर किसान धरना पर बैठे हुए हैं. वहीं बिना मुआवजे के भुगतान के ही पुलिस बल की तैनाती में मिटटी भराई का कार्य किया जा रहा है. जिसका किसान गांधीवादी तरीके से पिछले 10 दिनों से लगातार विरोध कर रहे हैं. इस मौके पर जदयू नेता तथा समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, आप नेता धर्मोदय कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.