Barbigha:- महान शिक्षाविद् तथा बरबीघा विधानसभा के प्रथम विधायक रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू को जयंती पर उनके पैतृक गांव तेउस स्थित कृष्ण मोहन प्यारे प्लस टू उच्च विद्यालय में समारोह पूर्वक याद किया गया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार, सचिव राजीव कुमार भूतपूर्व प्रधानाध्यापक हरिशंकर सिंह,राजपा नेता गोपाल कुमार समाजसेवी राज कुमार तेउस पंचायत की मुखिया सिंटू देवी विद्यालय की प्रभारी कंचन भूषण, सहित विद्यालय के तमाम शिक्षकों ने हिस्सा लिया.
अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित और लाला बाबू के मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि कुमार ने जबकि मंच संचालन आचार्य गोपाल ने किया. विद्यालय की छात्रा अंजलि, खुशी, मुस्कान, सुमन गौरी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रभारी कंचन भूषण द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर नूक्कर नाटक का भी आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत संगीत का आयोजन किया गया.
परंपरा के अनुसार लाला बाबू के भतीजे सुधीर मोहन के द्वारा दसवी कक्षा में सर्व श्रेष्ठ आंक प्राप्त करने वाले विद्यालय के एक-एक छात्र एवं छात्रा को नगद राशि और मेडल देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर विद्यालय में सुई धागा दौड़, चम्मच दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी इत्यादि खेल का आयोजन किया गया.खेल में विजेताओं के साथ-साथ मैट्रिक और इंटर में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.अनुशासित छात्रा का पुरस्कार कुमकुम कुमारी और साधना कुमारी को जबकि रेगुलर छात्र का पुरस्कार आयसा प्रवीण को तथा आदर्श छात्र का पुरस्कार प्रांजल शुक्ला को दिया गया.
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक ललित गिरी ने किया. उपस्थित छात्र-छात्राओं को राजीव कुमार ने स्वावलंबी बनने तथा लाल बाबू के जीवन का अनुकरण करने के लिए प्रेरित किया.गोपाल कुमार ने वर्तमान परिवेश में बच्चों के बदलते स्वभाव और ढंग को सुधारने पर विशेष बल दिया.वहीं अध्यक्ष रवि कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोड़ देते हुए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन और महापुरुषों की जयंती मनाना छात्रों के हित में बताया.