मुखिया सहित पूरे परिवार को जान से मारने की मिली धमकी..हथियारबंद अपराधियों ने तीन दिन पूर्व रात्रि में लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामस बुजुर्ग पंचायत के मुखिया बेबी देवी को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई है. मामले को लेकर बरबीघा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में गांव के पांच लोगों के साथ-साथ चार अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है.मुखिया बेबी देवी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भी करवाई मे लापरवाही का आरोप लगाया है.मामले को लेकर गुरुवार को बरबीघा थाना अध्यक्ष से मिलने पहुंचे मुखिया बेबी देवी ने बताया कि बीते एक जनवरी की रात्रि वे सपरिवार घर में सोए हुए थे.

आधी रात को हाथ में पिस्तौल और लोहे का रड लिए हुए आठ नौ की संख्या में अपराधी उनके घर में किबाड़ तोड़कर प्रवेश कर गए. इसके बाद परिवार को पिस्तौल के दम पर बंधक बनाकर मुखिया तथा उसकी गौतनी का सोने का जेवरात तथा 87000 रुपया नगद लूट लिया गया. जाते-जाते अपराधियों ने केस करने पर मुखिया सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दिया है. मुखिया ने बताया कि अपराधियों में से पांच मेरे ही गांव के रहने वाले हैं.



इसमें से मुन्ना दास का पुत्र बबलू दास, रंजन दास का पुत्र सुभाष दास, जगदीश दास का पुत्र अखिलेश दास, योगेंद्र दास का पुत्र अमरकांत दास, तथा द्वारिका दास का पुत्र ललन दास शामिल है. इसके अलावा चार अज्ञात लोग भी थे जिन्हें मैं नहीं पहचान सकी. घटना के बाद मुखिया सहित पूरा परिवार काफी भयभीत है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से भी मुखिया ने मिलकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

वहीं बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर त्वरित अनुसंधान करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. दूसरी तरफ ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया और उप मुखिया दो गुटों में बटे हुए हैं.राजनीतिक साजिश के तहत दोनों गुट लगातार एक दूसरे पर मुकदमा बाजी करवाते रहते हैं.कुछ दिन पहले मुखिया सहित उनके परिवार के कई सदस्यों पर पड़ोसी से मारपीट करने संबंधी एक मुकदमा भी बरबीघा थाना में दर्ज करवाया गया है.

Please Share On