साई कॉलेज में डी. एल. एड. के नये प्रशिक्षुओं के लिए स्वागत समारोह सह कार्यशाला आयोजित

Please Share On

Barbigha:- साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा के प्रांगण में शुक्रबार को डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष के प्रशिक्षुओं का स्वागत समारोह सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला दो दिनों तक चलेगी.कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया.प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शैक्षणिक कार्यों को अनुशासन में रहते हुए पूरा करना है.

कक्षा-कक्ष में 85% उपस्थिति अनिवार्य रखते हुए नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार वर्ग-संचालन की व्यवस्था कि जाएगी. उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत आप एक योग्य शिक्षक बने तथा देश के एक अच्छे नागरिक बने यही मेरी शुभकामना है. महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष बालदेव प्रसाद ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नियमित प्रशिक्षण एवं कौशल विकास जरूरी है.इससे छात्रों में रचनात्मक विकास के साथ-साथ सर्वागीण विकास होता है.



महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक बनने के लिए अनुशासन में रहना अति आवश्यक है. अनुशासन में रहकर प्रशिक्षण कार्य पूरा करने और तो आपलोग एक अच्छा शिक्षक बन सकते हैं. इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक राकेश गिरी ,दीपक कुमार प्रशाखा पदाधिकारी राजाराम, रघुवीर शंकर कंप्यूटर संकाय के आसित अमन एवं सुमंत कुमार आदि की उपस्थिति रही.

Please Share On