Barbigha:-जिले बरबीघा प्रखंड प्रमुख विनोद राम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार को आवेदन सोपा गया है.यह अविश्वास प्रस्ताव उप प्रमुख धीरज कुमार के द्वारा लाई गई है.आवेदन में उप प्रमुख धीरज कुमार के साथ-साथ कुल नौ पंचायत समिति सदस्यों का हस्ताक्षर भी किया हुआ है.
आवेदन में उप प्रमुख के अलावा तेउस पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मिंटू कुमार, जगदीशपुर की सावित्री देवी, पाक के सकेन्द्र प्रसाद, केवटी के सरिता देवी, पिंजड़ी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अंजुला देवी मालदा के दोनों पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी और अवधेश पासवान के साथ-साथ सामस बुजुर्ग के खुशबू देवी का भी हस्ताक्षर है.प्रखंड प्रमुख विनोद राम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा ने ही पूरे बरबीघा के राजनीति को गर्मा दिया है.
गौरतलब हो की कुर्सी जाने के डर से प्रखंड प्रमुख विनोद राम ने बीते बुधवार को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन कुछ राजनीतिक पंडितों की बात में आकर मंगलवार को पुनः आखिरी दिन इस्तीफा वापस लेने के बाद ही उनके खिलाफ उसी दिन शाम में विश्वास प्रस्ताव के लिए आवेदन भी दे दिया गया.इस संबंध में उप प्रमुख धीरज कुमार ने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के प्रति प्रखंड प्रमुख विनोद राम का रवैया बुरा रहा है. प्रखंड प्रमुख द्वारा बीते दो साल में मनमाने तरीके से कार्य किया गया है.
जिस वजह से उनके खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. हम सभी नौ पंचायत समिति सदस्य एकजुट है. हमेशा पंचायत के विकास के प्रति तत्पर रहते हैं. बताते चले कि बरबीघा प्रखंड प्रमुख पद अति पिछड़ा के लिए आरक्षित किया गया है. ऐसे में विनोद राम की कुर्सी जाने के बाद एकमात्र दावेदार सामस बुजुर्ग पंचायत की पंचायत समिति सदस्य संतोष राम की पत्नी खुशबू कुमारी बचती है. खुशबू कुमारी का प्रखंड प्रमुख बनना तय माना जा रहा है. वही अंदर खाने से मिल रही खबरों के मुताबिक उप प्रमुख पद में किसी प्रकार का कोई फेरबदल होने की फिलहाल संभावना नहीं है.