लगान नहीं देने वाले जमीन मालिको पर कार्रवाई हुई शुरू..अंचलाधिकारी द्वारा लोगों को भेजा जा रहा नोटिस

Please Share On

Barbigha:-कई दशकों से जमीन का लगान नहीं देने वाले भू-स्वामियों पर अंचल कार्यालय बरबीघा द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव ने बताया कि पांच दशक से अधिक समय से जमीन का रसीद नहीं कटाने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है.ऐसे लोगों को चिन्हित कर लगान का भुगतान करने के लिए नोटिस किया जा रहा है. नोटिस के बाद भी लगान का भुगतान नहीं करने पर वडी वारंट जारी करवाया जाएगा. इस वारंट के जारी होने के बाद ऐसे भुवास्वामियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

उन्होंने बताया कि अब तक 15 लोगों को नोटिस भेजा गया है. इसमें से तेउस गांव के किस अकलु साव की पत्नी लदोदरी देवी, अमीर सिंह के पुत्र अर्जुन सिंह रामनंदन सिंह के पुत्र सुनील कुमार और संजय कुमार मुर्गियाचक गांव के किसान चिरंजी साव के पुत्र राधेलाल साव,कुल्हाड़ाबीघा गांव के किसान ढाका महतो के पुत्र सौदागर महतो होरील महतो के पुत्र अमृत महतो सामस खुर्द गांव के किसान हरिहर सिंह के पुत्र ज्वाला सिंह बलवापुर गांव के किसान नीलकंठ के पुत्र धनपत गोप मिर्जापुर गांव के किसान महादेव रविदास के पुत्र राजेंद्र रविदास तथा तेजो पासी,



पाक गांव के किसान अशोक प्रसाद, गायत्री देवी, गिरिजानंदन सिंह, अभय सिंह और नरेश यादव,डीह निजामत गांव के किस राजा सौरभ को नोटिस भेजा गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि अगर ऐसे भु-स्वामियों का कोई मालिकाना हक वाला व्यक्ति नहीं मिलता है तो फिर विभाग इसे अपने कब्जे में लेने की कार्रवाई भी शुरू करेगी

Please Share On