Barbigha:- शेखपुरा के जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला कुमारी और उपाध्यक्ष पंकज कुमार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को खारिज हो गया. डीएम जे प्रियदर्शनी के द्वारा मत विभाजन को लेकर बुलाई गई बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सभी पांच सदस्य बैठक में शामिल नहीं हो सके. जिस वजह से यह अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया.
अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद एक बार फिर से निर्मला कुमारी ने जिले में राजनीतिक रूप से अपना लोहा मनवाया है. बैठक से बाहर निकलते ही समर्थकों ने निर्मला कुमारी को फूल मालाओं से लाद कर जिंदाबाद के नारे भी लगाए.उनकि जीत पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, चंदन कुमार साहित लोगों ने बधाई दी है. इसके बाद वे सीधे बरबीघा पहुंची जहां बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद भी लिया.
बताते चलने की कुछ दिन पहले जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ पांच सदस्यों का हस्तलिखित आवेदन डीएम को दिया गया था. गुरुवार को जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में नियमानुसार एक घंटे से अधिक समय तक अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सदस्यों का इंतजार किया गया. लेकिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के छोड़कर अन्य सदस्य बैठक में शामिल नहीं हो पाए. इसके बाद अब विश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया गया.
गौरतलब हो की जिला में कुल 7 जीप सदस्य हैं.जिसमें से पांच सदस्य एक खेमा और दो सदस्य दूसरा खेमा में है. पहले खेमे में शेखोपुरसराय से जिला परिषद सदस्य तथा अध्यक्ष निर्मला कुमारी चेवाड़ा से सदस्य सह उपाध्यक्ष पंकज कुमार, घाटकुसुम्भा से ललन प्रसाद बरबीघा से गीता देवी और शेखपुरा पश्चिम से दुलर मांझी शामिल है.जबकि विरोधी खेमे में शेखपुरा पूर्वी से जिला परिषद सदस्य रघुनंदन और अरियरी की सदस्य मीना कुमारी शामिल है.