Barbigha:-भाजपा की प्रदेश नेत्री तथा एनएफएल की स्वतंत्रता निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा द्वारा शुक्रवार को बरबीघा नगर क्षेत्र के तैलिक बालिका हाई स्कूल में लगभग 23 लाख की लागत से नवनिर्मित कंप्यूटर लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया गया.डॉ पूनम शर्मा की पहल पर इस कंप्यूटर लैब एनएफएल के सीएसआर फंड के तहत उसकी सहयोगी संस्था चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन द्वारा बनाया गया है.विद्यालय के कमरे में सुसज्जित तरीके से कुल 20 कंप्यूटर और इनवर्टर लगाने के साथ-साथ एक कंप्यूटर टीचर की भी बहाली की गई है.
मौके पर डॉक्टर पूनम शर्मा ने कहा कि बरबीघा उनके दिल में बसता है.क्षेत्र के विकास के साथ-साथ बेटियों और महिलाओं की दशा में सुधार लाने के लिए वे सदैव प्रयासरत रहते हैं.विद्यालय में पढ़ने वाली हजारो लड़कियों को डिजिटल रूप से साक्षर करने हेतु उनके द्वारा यह पहल किया गया था. किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए वर्तमान समय के अनुसार डिजिटल रूप से साक्षर होना भी बहुत जरूरी है.उन्होंने कहा कि इसके पहले मध्य विद्यालय कोयरीबीघा और माउर में भी कंप्यूटर लैब बनाया जा चुका है. निकट भविष्य में उच्च विद्यालय कुटौत और सामस में भी कंप्यूटर लैब बनाया जाएगा.इसके अलावा बरबीघा के श्री कृष्ण गौशाला में एनएफएल के द्वारा चारदीवारी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.
मौके पर उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में उन्हें बरबीघा का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो बरबीघा को एक विकसित विधानसभा की श्रेणी में ला खड़ा करेंगे. इससे पहले विद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य तथा एनएफएल के कर्मियों द्वारा उन्हें पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया. तदुपरांत डॉक्टर पूनम शर्मा ने विद्यालय में स्थापित भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया.
मौके पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति दी गई. डॉ पूनम शर्मा ने छात्र-छात्राओं से शिक्षा को लेकर काफी देर तक चर्चा किया. इस अवसर पर चाइल्ड हेल्प फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर राजेंद्र पाठक, सुनील बर्गिस, विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार, मुकुल कुमार शिवबच्चन सिंह, अजय यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.