बाबूलाल के साथ की गई पिटाई के विरोध में पुलिस के खिलाफ निकाला गया प्रतिकार मार्च..घटना पर सांसद चंद्र सिंह ने भी जताया दुख

Please Share On

Barbigha:-नागरिक सुरक्षा समिति के बैनर तले जिला पुलिस के खिलाफ शुक्रवार को प्रतिकार मार्च निकाला गया. इस प्रतिकार मार्च की अगवाई जाने-माने समाजसेवी नेता तथा पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी रहे शिव कुमार के द्वारा किया गया. नगर क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक से मुख्य बाजार झंडा चौक तक निकाली गई इस प्रतिकार मार्च में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद और पुलिस का जुर्म नहीं सहेंगे आदि के नारे लगाए गए.झंडा चौक पर सभा को संबोधित करते शिव कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार ने पुलिस प्रशासन को आम लोगों पर जुर्म करने की खुली छूट दे रखी है.

अपराधियों को पकड़ने की बजाय पुलिस सीधे-साधे व्यापारियों और आम लोगों पर कार्रवाई के नाम पर जुल्म ढा रही है. लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. शिव कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले भी बाबूलाल सिंह और उसके पुत्र समरजीत के ऊपर पुलिस कहर देखने को मिला. तीन बार ब्रेन हेमरेज का शिकार हो चुके बाबूलाल सिंह को जानवरों की तरह पीटा गया. बाबूलाल सिंह का कसूर सिर्फ इतना था कि गुमटी में गांजा होने की जांच कर रहे सादा ड्रेस में टेक्निकल टीम के पुलिस कर्मियों को टोका था.



सारे ड्रेस में देखकर आम लोगों को कैसे पता चलेगा कि वह पुलिस है या कोई आम आदमी.पुलिस जनता की हिफाजत करने की बजाय जनता पर जुल्म कर रही है.उन्होंने पुलिस अधीक्षक औऱ सरकार से दोषी पुलिस कर्मियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. इस प्रतिकार मार्च में मन्नू सिंह, चंदन कुमार, आलोक कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

दूसरी तरफ जिला में हुई दिशा की बैठक में भी सांसद चंदन सिंह ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए पुलिस अधीक्षक से दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया है. सांसद चंदन सिंह ने कहा पुलिस का यह व्यवहार काफी अमानवीय है.जनता के रक्षक को जनता का भक्षक नहीं बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने पुलिस अधीक्षक को साफ शब्दों में कह दिया है कि जनता पर अगर पुलिस जुल्म करेगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगा.

Please Share On