शेखपुरा के बाल वैज्ञानिक ने बजाया डंका..चार राज्यों के बाल वैज्ञानिकों के कंपटीशन में बना टॉपर

Please Share On

Barbigha:-कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान मेला में शेखपुरा के बाल वैज्ञानिक सम्यक राज ने अपना परचम लगाते हुए चार राज्यों के बाल वैज्ञानिकों को पछाड़ते हुए टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. इस संबंध में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक आचार्य गोपाल जी ने बताया कि कोलकाता के बीआईटीएम कोलकाता में नौ से बारह जनवरी तक पूर्वी भारत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया था. इस वर्ष आयोजित प्रतियोगिता में बिहार, सिक्किम, उड़ीसा  और पश्चिम बंगाल राज्य के बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया था.

चारो राज्य से कुल 200 बाल वैज्ञानिक द्वारा अपनी सोच एवं मॉडल को प्रदर्शित किया गया था.बिहार से कुल 34 बाल वैज्ञानिक में 4 बाल वैज्ञानिक सम्यक राज,रुद्र राज ,अंकुश कुमार, तथा अनंगपाल जी शेखपुरा जिला से थे. सभी चार राज्यो को मिलाकर एक स्टेट टॉपर और सर्वोत्तम प्रदर्शन मॉडल का पुरस्कार इस वर्ष बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले शेखपुरा के सम्यक राज को मिला. सभी बाल वैज्ञानिक तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार के संरक्षण में कोलकाता गये थे.



अमित कुमार ने बताया कि सभी बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्शनो का मूल्यांकन सही तरीक़े से किया गया तज.सभी छात्रो ने अपने प्रदर्शन की प्रस्तुति देते हुए निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी वैज्ञानिक आधार पर दिया.जिसका परिणाम रहा की पूरे बिहार राज्य से कुल 34 प्रदर्श में से 07 प्रदर्श को बेहतर प्रदर्श के रुप में पुरस्कृत किया गया.पूर्व बाल वैज्ञानिक एवं एससीईआरटी के प्रतिनिधि के रूप में बाल वैज्ञानिकों के साथ गए शिवम राज द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सम्यक् राज को बधाई दी गई.

शिवम ने बताया कि बीआईटीएम में आये बिहार के सभी प्रदर्श की प्रस्तुति बेहतर रही जिसके कारण बिहार को स्टेट टॉपर का अवार्ड प्राप्त हुआ.
सफल प्रतिभागी को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक गोपाल जी डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर आदर्श विज्ञान क्लब के समन्वयक यशपाल जी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के संयुक्त जिला समन्वयक नरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह अध्यक्ष परशुराम सिंह इत्यादि ने बधाई दी है.

Please Share On