Barbigha:-स्थानिय एसकेआर कॉलेज बरबीघा में चल रहे 12वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता के फइनल मैच में पटना ने नवादा को 24/20 के अंतर से पराजीत कर 12वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता अपने नाम कर लिया.वही नवादा की टीम को उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ.शेखपुरा तथा बेगूसराय को की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही.
इस प्रतियोगिता में कुल 26 टीम के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.सोमवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर आनंद कुमार तथा समाजसेवी विलाश यादव शामिल हुए. इस अवसर पर बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल सचिव आचार्य गोपाल जी संयुक्त सचिव यशपाल जी एवं बिहार हैंडबॉल संघ के संरक्षक गणनायक मिश्रा कोषाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार कॉलेज के भूतपूर्व प्राध्यापक अमर प्रसाद सिंह इत्यादि मौजूद रहे.
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड नवादा टीम के खिलाड़ी सचिन कुमार को जबकि सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का अवार्ड पटना टीम के खिलाड़ी नीतीश कुमार को दिया.आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव यशपाल जी ने किया.विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथियों द्वारा कप और मैडल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर आनंद कुमार ने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है.
हार जीत से परे खिलाड़ियों को हमेशा अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर ध्यान देना चाहिए.किसी भी खेल के माध्यम से युवाओं में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है. जो उन्हें उनके मंजिल को प्राप्त करवाने में सहायक सिद्ध होता है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर करने के लिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी