परिवार संग मंत्री ने पंचबदन स्थान में किया रुद्राभिषेक..कहा बर्षो से हो रही मेरी मनोकामना पूरी

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिरों में से एक बाबा पंचबदन स्थान कुसेढ़ी में बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा बुधवार को परिवार के साथ विशेष पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक भी किया गया. दरअसल मंत्री के साथ-साथ कुछ स्थानीय लोगों की पहल पर मंदिर का जीर्णोद्धार के उपरांत बाबा नंदी महाराज के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा भी किया गया था.तीन दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में काफी चहल-पहल देखने को मिली.

अंतिम दिन मंत्री अशोक चौधरी के साथ-साथ उनकी पत्नी नीता चौधरी, पुत्री शांभवी, दामाद सायन कुणाल भी शामिल हुए. सामूहिक रूप से परिवार संघ पांच मुख वाले शिवलिंग पर रुद्राभिषेक कर अपने परिवार तथा क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना किया.पूजा के उपरांत भंडारे का भी आयोजन किया गया. वही मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बरबीघा उनके दिल में बसता है. आज मुझे परिवार के साथ पंचबदन स्थान में पूजा अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.



मैं भगवान भोलेनाथ से सभी की मंगल कामना की प्रार्थना करता हूं.यहां बर्षो से मेरी मनोकामना पूरी होती आई है. वहीं पहली बार बरबीघा पधारे आचार्य किशोर कुणाल के पुत्र तथा मंत्री अशोक चौधरी के दमाद शयन कुणाल ने कहा कि बरबीघा के लोग काफी अच्छे हैं. बरबीघा की जनता ने जो उन्हें प्यार और सम्मान दिया उसे भी जीवन भर नहीं भूलेंगे.वही मंदिर के जीर्णोद्धार के सवाल पर उन्होंने कहा कि बरबीघा ही नहीं बल्कि पूरे देश के मंदिरों का जीर्णोद्धार कर देश की इकोनॉमी को गति दिया जा सकता है.

आज राम मंदिर की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है.राम मंत्री के निर्माण से हजारों हजार लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में जहां रोजगार के अवसर मिलेंगे वहीं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने में कारगर होगा.उन्होंने आगे कहां की बरबीघा के सामस बुजुर्ग मंदिर का भी जीर्णोद्धार कर पर्यटन को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. वही सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक मंत्री अशोक चौधरी के दामाद सायन कुणाल ने बरबीघा से लोकसभा चुनाव लड़ने का भी घोषणा कर दिया है. सोशल मीडिया पर चल रही खबर के संबंध में जब श्यान कुणाल से पूछा गया तो उन्होंने यह भविष्य तय करेगा कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे.

इस विशेष पूजा अनुष्ठान में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह, नेता शंभू यादव, विधान परिषद सदस्य अजय सिंह, बरबीघा नगर अध्यक्ष सोनू कुमार, पूर्व मुखिया पवन किशोर, पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार, मंदिर समिति के अध्यक्ष कारू सिंह,अरविंद कुमार, प्रभात कुमार प्रिंस, मोनू कुमार, धीरज कुमार सहित काफी संख्या में लोगों पर उपस्थित रहे.

Please Share On