शेखोपुरसराय:-नगर पंचायत शेखोपुर सराय के नीमी गांव में श्री मद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शनिवार से शुभारंभ हो गया.इस अवसर पर गांव से भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई. इस कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं शामिल हुई.भव्य कलश यात्रा को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. इस कार्यक्रम में शेखपुरा जिला के वर्तमान जिला परिषद् निर्मला सिंह व पुर्व ज़िला परिषद् डॉ किरण कुमारी शर्मा सहित सभी ग्रामीणों का काफी सहयोग देखने को मिल रहा है.
भारत के कोने कोने में खियाती प्राप्त कर रहे निमी गांव निवासी तथा वेदों के प्रकांड विद्वान दिवाकर वेदान्श जी महाराज जी के द्वारा अपने पैतृक गांव में श्री मद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन संध्या तीन बजे से लगातार सात दिनों तक भक्तो को कथा का श्रवण भी कराया जाएगा.
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने बताया अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश का वातावरण भक्तिमय में हो चुका है. इसी को लेकर दिवाकर वेदांस जी महाराज ने अपने गाँव में पहुंच कर गांव के ग्रामीण को श्री मद्भागवत महापुराण का कथा का श्रवण कराने का मन बनाया था.उन्होंने अपने जन्म भूमी के मान सम्मान बढ़ाने के लिए मॉरीशस में होने वाली कथा कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया.
इस दौरान दिवाकर वेदांस जी महाराज ने कहा की पांच सौ वर्षो की लंबी प्रतीक्षा के बाद देशवासियों को रामलला को विराजमान होते देखने का अवसर प्राप्त हुआ है. समस्त देशवासियों को इस शुभ घड़ी का बेसब्री से इंतजार है. इस पल को खास बनाने के लिए मौके पर मौजूद सभी भक्तों से उन्होंने 22 जनवरी को शानदार दीपोत्सव मनाने का आग्रह भी किया.उन्होंने कहा कि उस दिन श्री मध्यभागवत कथा का श्रवण भी करें. इस कथा के श्रवण मात्र से हीं हमारे सारे पाप,भय और कुप्रभाव का नाश हो जाता है. देश और राज्य में खुशहाली बनी रहती है.