Barbigha:-नप बरबीघा क्षेत्र के एक्सचेंज रोड में स्थित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जीआईपी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को विद्यालय का 20वां स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जीआईपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर विनय कुमार जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ के. पुरुषोत्तम,पूर्व सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह और डॉ कृष्णमुरारी प्रसाद सिंह, डॉ आर.पी. सिंह, आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार तथा डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुधांशु शेखर,संत मेरिस स्कूल के प्रचार्य प्रिंस पीजे. शामिल हुए.
सभी आकर अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार द्वारा अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सभी मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. विद्यालय की छात्राओं ने मुख्य अतिथियों के समक्ष स्वागत नृत्य जबकि प्राचार्य ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विभिन्न वर्ग के बच्चों एवं बच्चियों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी आगत अतिथियों का मन मोह लिया.स्कूल की छात्राओं द्वारा *राम आएंगे* गाने पर दी गई प्रस्तुति को लोगों ने जोरदार ताली बजाकर जमकर सराहा.वही सेव द गर्ल चाइल्ड नामक नाटक को भी प्रस्तुत कर छात्राओं ने सभी का दिल जीत लिया.
इस मौके पर आगत तिथियां के द्वारा विद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज से 20 वर्ष पहले जीआईपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन की नींव रखी गई थी.अपनी बेहतरीन शिक्षण पद्धति के दम पर जीआईपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन लोगों के बीच भरोसे का प्रतीक बन चुका है.हमारे विद्यालयों में बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार गढ़ने का भी कार्य किया जाता है.
वहीं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा भी बारी-बारी से उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया. सभी ने विद्यालय की कार्य प्रणाली और शिक्षा व्यवस्था की सराहना किया.मंच संचालन का कार्य स्कूल की छात्रा जोशी,अंशिका,गुनगुन रवम सोनाक्षी ने किया.धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य संजय कुमार द्वारा किया गया.