बच गई शेखोपुर सराय प्रखंड प्रमुख की कुर्सी..समर्थकों में खुशी..फूलमाला पहनकर किया स्वागत

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा के बाद शेखोपुर सराय के प्रखंड प्रमुख के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव भी खारिज हो गया. पंचायत समिति सदस्य तथा प्रखंड प्रमुख रिहाई पासवान की पत्नी सोनी कुमारी के खिलाफ लाया गया विश्वास प्रस्ताव वोटिंग नहीं होने के कारण खारिज हो गया.बताते चले कि कुल 6 में से 2 पंचायत समिति सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव लाने की लिए बैठक आयोजित करवाने का आग्रह किया था.

प्रखंड प्रमुख पर समय पर बैठक आयोजित नहीं करने के कारण विकास कार्य में बाधा पहुंचाने, विभिन्न मद से खर्च की गई राशि का लेखा अन्य पंचायत समिति सदस्यों को उपयोग नहीं करवाने, प्रखंड कार्यालय नियमित रूप से नहीं आने संबंधी अन्य आरोप लगाए गए थे.तय समय पर वोटिंग के लिए बुलाए गए बैठक में केवल तीन पंचायत समिति सदस्य ही पहुंच सके. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड प्रमुख की कुर्सी गिराने के लिए विपक्ष में चार वोट होना आवश्यक था.



लेकिन बैठक में केवल तीन विपक्षी सदस्यों के पहुंचने के कारण ही प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बच गई. प्रखंड प्रमुख की कुर्सी बचाने के बाद समर्थकों में काफी खुशी भी देखी गई. इस संबंध में मुखिया अभिमन्यु सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, गौतम कुमार इत्यादि ने बताया कि यह जीत आम जनता के विश्वास की जीत है.

Please Share On