Barbigha:- मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना फेस दो के तहत बिजली विभाग द्वारा हर एक पंचायत में शिविर लगाकर किसानों को मुफ्त कृषि कनेक्शन दिया जाएगा. इस संबंध में बरबीघा के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार और शेखोपुरसराय के जूनियर इंजीनियर निसार अहमद ने बताया कि बरबीघा प्रखंड के सभी पंचायत में 2 फरवरी से लेकर 7 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया जाएगा.
कनेक्शन लेने के लिए इच्छुक किसान अपना आधार, कार्ड पासपोर्ट साइज का फोटो और जमीन का कागजात लेकर शिविर में पहुंच सकते हैं. जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि दो फरवरी को बरबीघा प्रखंड के तेउस और सर्वा, तीन फरवरी को जगदीशपुर और सामस खुर्द, पांच फरवरी को पाक और सामस बुजुर्ग, छः फरवरी को मालदह और केवटी तथा सात फरवरी को पिंजड़ी पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि सिविल लगाने का उद्देश्य अधिक से अधिक किसानों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के हित में कल्याणकारी योजना को पहुंचना है. उन्होंने बताया कि कनेक्शन लेकर किसान अपने खेतों का पटवन बेहद ही न्यूनतम बिजली दर पर कर सकते हैं.