Sheikhpura:-केंद्र सरकार द्वारा जारी किया गया अंतरिम बजट का विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने काफी शरण किया है. रालोजद के प्रदेश प्रवक्ता ने भी इसकी सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत अंतरिम बजट अत्यंत ही सराहनीय है.इसमें गरीब, महिला, युवा और किसानों के हित का खास ख्याल रखा गया है.
आशा, आंगनबाड़ी आदि कार्यकर्ताओं को आष्युमान भारत योजना के दायरे में लाने का निर्णय भी काफी सराहनीय है. मुद्रा लोन से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिला है. साथ ही, रक्षा बजट में 3.4 फीसदी का बढ़ना देश की सुरक्षा के प्रति गंभीरता दर्शाता है.
बजट में 2 करोड़ गरीबों को घर देने का लक्ष्य रखा गया है। देश में 1 करोड़ परिवारों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने का भी लक्ष्य गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। तीन नए रेल कारीडोर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर भी है. कुल मिलाकर केंद्र ने हर क्षेत्र में विकास को गति देने में बजट का पूरा ध्यान रखा है.