Barbigha:- जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेउस गांव में शनिवार से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन शुरू हो गया. कथा शुरू होने से पूर्व सुबह में ग्रामीण महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा भी निकली गई. महिलाओं ने गाँव के सूर्य मंदिर के पास स्थित तालाब से जल भरकर माथे पर कलश रखते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया.
इस दौरान लोग जय श्री राम के नारे भी लगाते रहे. जानकारी देते हुए ग्रामीण गोपाल कुमार ने बताया कि वृंदावन से पधारे कथावाचक रणधीर जी महाराज और वैदिक प्रवीण जी महाराज के द्वारा सात दिनों तक लोगों को भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा.भागवत कथा का आयोजन गांव के ही सूर्य मंदिर के पास स्थित मैदान में किया जाएगा.प्रत्येक दिन संध्या 6:00 से 10:00 बजे आयोजित होने वाले भागवत कथा में हजारों लोगों को बैठने के लिए व्यवस्था भी की गई है.
गोपाल कुमार ने बताया कि बार साई महोत्सव से ठीक पहले भागवत कथा का आयोजन किया गया है.दो फरवरी से सात फरवरी तक चलने वाले भागवत कथा के उपरांत आतज फरवरी को साई महोत्सव की शुरुआत करते हुए उसी दिन साईं शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.कुल मिलाकर गांव में 10 दिनों तक भक्ति का माहौल देखने को मिलेगा.वही इस आयोजन की सराहना करते हुए गांव के पूर्व वरिष्ठ शिक्षक अमर सिंह ने बताया कि
इस तरह के आयोजन से लोगों को भगवान श्री हरि से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त होता है. भागम भाग वाली जिंदगी में लोगों ने भगवान को याद करना छोड़ दिया है.ऐसे में यह आयोजन एक सप्ताह तक लोगों को भगवान से जोड़ने का काम करेगा.बताते चले की अमर सिंह के द्वारा पिछले कई वर्षों से सूर्य मंदिर में प्रत्येक दिन रामायण और गीता का पाठ भी किया जाता रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में चतुरानंद सिंह, हरि ओम कृष्ण, रूपेश कुमार राजू, मनोज कुमार,सदानंद सिंह, राजेश कुमार, संकट मोचन, गोलू कुमार सहित अन्य लोगों की भी काफी सराहनीय भूमिका निभा रहे है.