एक तरफा मुकाबले में मोकामा को हराकर बरबीघा बना विजेता..मां महेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ सफल समापन

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा सदर प्रखंड के मेंहुस गांव में आयोजित 24वां मां महेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को सफल समापन हो गया.रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मोकामा और बरबीघा की टीम के बीच खेला गया. फाइनल में बरबीघा की टीम ने एक तरफा मुकाबले में मोकामा को 116 रनों के बड़े अंतर से हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया.मोकामा की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था. बल्लेबाजी करने के लिए उतरु बरबीघा की टीम ने पवन यादव के 43 गेंद पर खेली गई 100 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 268 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

बरबीघा की टीम की तरफ से निर्भय कुमार रुचु ने भी 19 गेंद में 43 रनों की जबकि बिट्टू कुमार ने 18 गेंद में 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.269 रनो के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोकामा की टीम को पहले ओवर में ही बरबीघा के तेज गेंदबाज सनी यादव ने दो झटके देकर मैच का रुख ही बदल दिया. मोकामा की तरफ से एक भी बल्लेबाज टीक कर नही खेल पाए. रही सही कसर गेंदबाज आयुष राज ने पूरा कर दिया. जिसका नतीजा हुआ कि पूरी टीम में 19.1 ओवर में ही महज 152 रनों पर सिमट गई. इस तरह से टूर्नामेंट के 24वें संस्करण में मोकामा को 116 रनों से हराकर बरबीघा ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का किताब बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए पवन यादव को दिया गया.



वही मैन ऑफ द सीरीज का किताब बिहार शरीफ के टीम के खब्बू बल्लेबाज विकास पांडेय उर्फ बाबा को दिया गया. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 51000 नगद जबकि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹25000 नगद पुरस्कार देकर मुख्य अतिथि बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.टूर्नामेंट का आयोजन मेहुस पंचायत के मुखिया जयराम सिंह के द्वारा जबकि सफल संचालन गोपाल कुमार उर्फ फाटो द्वारा किया गया. टूर्नामेंट की समाप्ति पर आयोजक के द्वारा मुख्य अतिथि के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला पूर्वी से जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, राजीव कुमार उर्फ़ पोषण सिंह, उदयशंकर कुमार,अवध सिंह,सीएनबी कॉलेज के बड़ा बाबु संजय कुमार, मुखिया संजय पासवान,मुकेश कुमार सहित अन्य लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि टूर्नामेंट के सफल आयोजन करने हेतु मुखिया जयराम सिंह धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया.वही उपविजेता टीम को अपनी कमियों से सीख लेते हुए भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं भी दिया.उपविजेता मोकामा टीम के कप्तान गगन कुमार ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण सभी मौके पर निम्न स्तर का प्रदर्शन किया जिस वजह से हम यह फाइनल मुकाबला हार गए. वही गोपाल कुमार उर्फ फाटो ने कहा कि अगले साल से यह मुकाबला का इनामी राशि 51000 से बढ़ाकर 151000 कर दी जाएगी. धन्यवाद ज्ञापन मुखिया जयराम सिंह ने किया.

Please Share On