उपमुख्यमंत्री का साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में हुआ भव्य स्वागत..लोगों ने श्री बाबू को भारत रत्न दिलाने की उठाई मांग

Please Share On

Barbigha:- शेखपुरा जिले के उत्कृष्ट संस्थान साई ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का शुक्रवार के दिन संध्या में भव्य स्वागत किया गया.उपमुख्यमंत्री बनने के बाद बरबीघा की धरती पर पहली बार उनका आगमन हुआ था.बरबीघा पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने श्री बाबु चौक स्थित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन किया.

इसके बाद वे साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन पहुंचे जहां संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार तथा उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने सह्रदय उनका अभिनंदन किया. तदुपरांत उन्होंने साधुवाद संदेश में संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार को संस्थान की प्रोन्नति और सामाजिक कार्य करते रहने की शुभकामनाएं भी दी. मौके पर संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की मांग उठायी गई. जिसके लिए उपमुख्यमंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस मांग को आगे तक ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि श्री बाबू भारत रत्न के सच्चे हकदार हैं. जमींदारी प्रथा का उन्मूलन और दलितों का मंदिर में प्रवेश कराकर उन्होंने समाज में सामाजिक समरसता स्थापित करने का काम किया था.



उनके मुख्यमंत्री रहते हुए जितना बिहार का विकास हुआ उतना कभी भी नहीं हो पाया है.वे पूरे देश में इकलौते ऐसे राजनेता रहे जिन्होंने कभी भी जनता के बीच जाकर वोट नहीं मांगा. ऐसे महान विभूति को भारत रत्न दिलाने के लिए उनके तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा.मौके पर बरबीघा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार ,सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रभूषण कुशवाहा , कंचन कुमार, रामानुज सिंह ,पूर्व मुखिया चितरंजन कुमार के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Please Share On