Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध शिव मंदिर बाबा पंचबदन स्थान कुसेढ़ी मंदिर समिति के अध्यक्ष व सचिव पद पर कब्जा करने को लेकर दो गुट आमने-सामने हो गए हैं.बात इतनी बढ़ गई कि अब जिले के वरीय पदाधिकारी को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ रहा है. दरअसल गांव में कुछ दिन पहले एक आम सभा का बैठक करके मंदिर समिति के नए अध्यक्ष के रूप में विनोद कुमार जबकि सचिव के रूप में शंकर कुमार को चुना गया था.
लेकिन वर्तमान में मंदिर समिति के अध्यक्ष के कार्यानंद सिंह और सचिव अशोक कुमार नई कमेटी को मानने के लिए तैयार नहीं है.ग्रामीणों ने वर्तमान अध्यक्ष व सचिव के ऊपर मंदिर को हर साल होने वाले लाखों की आय में हेरा फेरी करने का भी आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष कार्यानंद सिंह और सचिव अशोक कुमार से मंदिर समिति को होने वाले आय व्यय के बारे में जब जानकारी मांगी गई तो हिसाब नहीं दिया गया.लोगों ने बताया कि बिना आम सभा करवाए ही अपने मन से ये दोनों अध्यक्ष और सचिव पद पर बने हुए हैं.
इसलिए इस बार गांव में आमसभा का आयोजन कर नए अध्यक्ष के रूप में अशोक कुमार और सचिव के रूप में शंकर कुमार को चुना गया है.नई कमेटी के बारे में अंचलाधिकारी और बरबीघा थाना अध्यक्ष को भी सूचित किया गया है.वहीं वर्तमान अध्यक्ष कार्यानंद सिंह का कहना है कि गांव में 20 लोगों ने बैठकर नई कमेटी बनाई है जो बिल्कुल अवैध है. कुछ लोग मंदिर समिति पर कब्जा करने की लालसा लेकर इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक दोनों पक्ष शनिवार को अनुमंडल अधिकारी के पास भी अपनी-अपनी बातों को लेकर पहुंचे थे.अनुमंडल अधिकारी ने दोनों पक्षों को आश्वासन दिया है की पूरी जांच पड़ताल कर वैध कमेटी को मान्यता प्रदान की जाएगी. तब तक दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.