Barbigha:- 74 लाख रुपए ठगी के मामले में साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश से बरबीघा पहुंची पुलिस की टीम द्वारा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला से एक युवक को हिरासत में लिया गया.हालांकि पूछताछ के बाद साक्ष्य के अभाव में युवक को कुछ घंटे के बाद ही यूपी पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया.
इस संबंध में साइबर क्राइम थाना प्रयागराज के थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि एक रिटायर्ड दरोगा द्वारा अपने खाते से नौ लाख की ठगी करने के अलावा सिविल कोर्ट के डीपीओ के द्वारा खाते से 65 लाख रुपए की तैयारी करने का मामला स्थानीय साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराया गया. साइबर अपराधियों ने दोनों से ट्रेजरी ऑफिसर बनकर पेंशन मिलने में हो रही त्रुटियों को दूर करने की बात का कह ठगी कर लिया था.
पुलिस ने बताया कि लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधी का बरबीघा का बताया जा रहा था.शुक्रवार की रात्रि उत्तर प्रदेश से बरबीघा पहुंची पुलिस ने नारायणपुर मोहल्ला से गजाधर प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार को हिरासत में लिया था. लेकिन कुछ घंटे की पूछताछ के बाद भी जब कोई साक्ष्य नहीं मिला तब अप पुलिस के द्वारा शनिवार की अहले सुबह ही उसे छोड़ दिया गया.