Barbigha:-कुदाल लेकर नाली साफ करते एक मुखिया का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार की इस पहल की खूब चर्चा हो रही है.दरअसल पंचायत के वार्ड नंबर 10 में पिछले एक वर्षों से टूटी हुई नालियों के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा था. ठेकेदार द्वारा कमजोर नाली बनाने के कारण समय से पहले नाली पूरी तरह टूट चुकी थी.
जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. मुखिया डॉक्टर दीपक कुमार ने पहले कुछ ग्रामीणों से नाली साफ करने के लिए सहयोग मांगा. लेकिन जब एक भी ग्रामीण आगे नहीं आए तब सोमवार को मुखिया कुदाल लेकर खूद नाली साफ करने लग गए.मुखिया जी को नाली साफ करता देख आसपास के ग्रामीणों को भी शर्मिंदगी महसूस होने लगी. इसके बाद कई लोग खुद लेकर नाली साफ करने के लिए उतर गए.
देखते ही देखते आपसी सहयोग से लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका टूटा हुआ नाला और जल जमाव से लोगों को मुक्ति मिल गई. इस संबंध में डॉ दीपक कुमार ने बताया कि सबसे बड़ा उपदेश वो होता है, जो अपनी वाणी से नहीं बल्कि आचरण से दिया जाता है. लोगों ने उन्हें इसलिए चुना ताकि उनका हर दुख दर्द बांटा जा सके. उन्होंने बताया कि वार्ड में सफाई कर्मियों की बहाली भी है, लेकिन उनका काम सिर्फ कचरा उठाना है.
पहले लोगों ने सहयोग नहीं किया लेकिन जब वह खुद नाली साफ करने के लिए उतर गए तब काफी लोगों का सहयोग मिला और देखते ही देखते जल जमाव से लोगों को मुक्ति मिल गई. उन्होंने कहा कि आपसी श्रमदान से बड़े से बड़े कार्यो को भी अंजाम दिया जा सकता है.श्रणदान देने वाले ग्रामीणों का उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सब का सहयोग और विश्वास से ही पंचायत का विकास संभव है.