ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को बुरी तरह पी/टा.. इलाज के दौरान हुई मौ/त

Please Share On

Barbigha:- ससुराल वालों द्वारा दहेज की खातिर विवाहिता की बेरहमी से पिटाई करने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.मृतिका की पहचान जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत महल्लापर मोहल्ला के रहने वाले दुकानदार राजेश्वर प्रसाद की पुत्री अंजलि कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को विवाहिता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. उस समय किसी तरह जान बचाकर मृतिका अंजली कुमारी अपने मायके बरबीघा आ गई थी.

पिता द्वारा रेफरल अस्पताल बरबीघा में इलाज भी करवाया गया था. लेकिन मंगलवार की हेल सुबह उसकी तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई.परिजन पुनः रेफरल अस्पताल बरबीघा लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने देखते के साथ उसे मृत घोषित कर दिया.इसके बाद परिजन दहाड़ मार कर अस्पताल परिसर में ही रोने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय भी मौके पर पहुंचे. कागजी कार्रवाई कर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.



घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका अंजली कुमारी के पिता राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 2021 में लखीसराय जिले के कवैया थाना अंतर्गत लखीसराय जिला के कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कवैया चौक के रहने वाले स्वर्गीय विश्वनाथ साव के पुत्र गौतम कुमार के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद ही बिजनेस करने के नाम पर पति द्वारा मायके से तीन लाख रुपया मांगने के लिए अंजली कुमारी पर दबाव बनाए जाने लगा.मामले में दोनों पक्षो के परिजनों ने कई बार आपसी समझौता भी किया था.

लेकिन इसी बीच 23 फरवरी को उनकी पुत्री के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने बुरी तरह मारपीट किया.घटना के बाद उनकी पुत्री घायल अवस्था में 24 फरवरी को अपने मायके आ गई. मायके में ही इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गईमृतिका महिला के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री सांवली थी. जिस कारण से उसका पति उसे नापसंद करता था. सावली लड़की को रखने के नाम पर ही दहेज के तौर पर रुपये मांगे जा रहे थे. इस मामले में दोनों परिवारों ने आपस में बैठकर सहमति से मामले को सुलझा लिया लेकिन फिर स्थिति जस की तस हो गई.

उधर घटना को लेकर मिशन थाना अध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लखीसराय जिला के कवैया थाना को प्रतिवेदित कर दिया है.संबंधित थाने में आवेदन देने के बाद संयुक्त रूप से उचित कार्रवाई की जाएगी. उधर परिजन लगातार मिशन थाना में ही प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार पुलिस से लगा रहे हैं.

Please Share On